'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) के दर्शकों के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है कि जल्द शो अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए ऑफ़ एयर होने जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शो इस सीजन का आखिरी एपिसोड जून में शूट किया जाएगा.
जिसके बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम ब्रेक लेगी और कुछ समय के बाद शो दर्शकों के बीच वापस आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल इस समय थोड़ा रेस्ट चाहते हैं. सूत्रों ने बताया है कि, 'शो की टीआरपी के लिहाज से सीजनल ब्रेक हर बार सही रहा है. इसके लिए टीम को कुछ नया करने के लिए अच्छा कंटेंट मिल जाता है ताकि वो अपने दर्शकों को अगले सीजन में नए तरीके से मनोरजंज कर सके.
इस सीजन का आखिरी एपिसोड कब आएगा? इसका जवाब देते हुए शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि 'अभी तक ऐसी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है.' लेकिन तैयारी यह है कि मई के अंत तक वह शूटिंग पूरी कर लेंगे. फिर उम्मीद की जा रही है कि जून तक सीजन खत्म हो जाएगा.
ये भी देखें : Femina Miss India 2023 : राजस्थान की Nandini Gupta बनी विनर, पहना 'मिस इंडिया 2023' का ताज