The Kapil Sharma Show Off Air: 'द कपिल शर्मा शो' टीवी के सबसे मशहूर और पसंदीदा शो में से एक है. अपने हर सीजन में ये शो दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है. शो को लेकर खबर आ रही थी कि ये जून में बंद हो जाएगा. शो को पसंद करने वालों के लिए ये किसी शॉकिंग न्यूज से कम नहीं थी. अब खुद कपिल शर्मा ने शो के ऑफ एयर होने पर चुप्पी तोड़ी है.
ईटाइम्स संग बातचीत में कपिल ने बताया कि अभी ये फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि, 'अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है. जुलाई में हमें एक लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है और फिर हम देखेंगे कि हमें क्या करना है. अभी तो बहुत टाइम है.'
कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था. ये सीजन काफी सुर्खियों में रहा. शो को कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और भारती सिंह (Bharti Singh) जैसे फेमस सितारों ने गुडबाय भी कह दिया था.
ये भी देखें : The Kapil Sharma Show होने जा रहा है ऑफ एयर?, कपिल शर्मा ने बताय सच