'द कपिल शर्मा शो'(The kapil sharma show) बहुत जल्द एक नए सीजन के साथ सोनी टीवी पर आ रहा है. कॉमेडियन कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का यह शो, टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक है. कपिल ने 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2022' की गोल्ड मेडलिस्ट के साथ शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरें ली, जिसे उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां वे अपने मेहमानों, बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु, बॉक्सर ज़रीन निखत और लॉन बाउल गोल्ड मेडलिस्ट लवली चौबे, रूपा रानी तर्की, पिंकी सिंह के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'द कपिल शर्मा शो' पर हमारी गोल्डन गर्ल्स की मेजबानी करना एक खुशी की बात थी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पूरे देश को गौरवान्वित किया.' साथ ही हर तस्वीर के साथ खिलाड़ियों का परिचय भी दिया. आखिर में अपनी तस्वीर के बारे में कैप्शन लिखा, 'बिना किसी पदक के, लेकिन नए रंगों के साथ 10 सितंबर को जल्द ही सोनी टीवी पर आ रहा हूं'.
इसके बाद कपिल ने शूटिंग सेट से एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें वे ग़ज़ल गायक हरिहरन की ग़ज़ल गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'हरिहरन साहब की मेरी पसंदीदा ग़ज़लों में से एक'
शो में कुछ नए कलाकारों को भी जोड़ा गया है, जिनमें सृष्टि रोडे, गौरव दुबे, श्रीकांत मस्की और सिद्धार्थ सागर शामिल हैं, जो कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी की जगह 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न में नजर आएंगे. भारती शो में हमेशा की तरह सबको हंसाती दिखेंगी.
ये भी देखें: Kunal -Arpita wedding: Arjun Kapoor से मलाइका और शाहिद तक कई सेलेब्स ने की शादी में शिरकत, देखिए तस्वीरें