मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए गुडन्यूज है.बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) शो के 16वें सीजन की शूटिंग शुरू करने के लिए सेट पर लौट आए हैं. 23 अप्रैल की रात, बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अपने पहले दिन की जानकारी देते हुए 'केबीसी 16' (KBC 16) सेट से फोटोज शेयर कीं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में शेयर की गई तस्वीरों में से पहली फोटो में वह गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी में बिग बी ब्लैक कलर का सूट पहने हाथ जोड़े फैंस को नमस्कार करते दिख रहे हैं.
फोटोज के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'निकले थे काम पे अपनी गाड़ी से, रूप स्वरूप हुआ लोगों की जिम्मेदारी से. खेल होना जा रहा है नए सीजन का, स्नेह-प्यार बना रहे Ef परिवार का.'
बिग बी ने खुलासा किया कि उनका दिन इतना बिजी रहा कि वह सही तौर पर ब्रेक नहीं ले पाए. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी कार में लंच किया.
ब्लॉग में लिखा- 'नॉन स्टॉप शेड्यूल 9 बजे शुरू हुआ और 5 बजे तक बिना ट्रेडिशनल ब्रेक के काम किया...और लंच भी गाड़ी में किया...' अमिताभ बच्चन ने साथ ही बताया कि काम खत्म करने के बाद वह घर पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइन्ट्स का IPL मैच देखने के लिए समय से पहुंच गए थे.
बिग बी ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल मैच देखने के लिए ठीक समय पर घर पर थे.
ये भी देखें: Ranveer Singh के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, एक यूजर के खिलाफ की FIR