जब से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के घर में एक-दूसरे के प्यार में पड़े हैं, तब से अक्सर उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा जाता है.
अब हाल ही में रेडियो सिटी के साथ एक इंटरव्यू में, करण ने कहा कि, 'मैं इस साल मार्च में भी शादी करने के लिए तैयार हूं. लेकिन इनका नागिन खत्म होने को ही नहीं आ रहा है. आखिर इतना सक्सेस सीजन देने की क्या जरूरत थी?.'
अगले सवाल में पूछा क्या आप डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे?. जिसपर मजेदार जवाब देते हुए करण ने कहा, 'इस टाइम पे तो कहीं भी हो जाए, फिल्म सिटी में करने को तैयार हूं या सेट पे भी करने तैयार हूं..... इतने सपने है ज्यादा से ज्यादा दुबई में कर लेंगे.'
ये भी देखें : 'The Night Manager' screening: फैन ने की आदित्य रॉय कपूर को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, वायरल हुआ वीडियो
इस बीच, करण हाल ही में कलर्स पर प्रीमियर हुआ शो 'इश्क में घायल' में नजर आ रहे हैं. वहीं तेजस्वी फिलहाल 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं.