12 नवंबर को दिवाली है और हर कोई दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. टीवी इंडस्ट्री से जुड़े संदीप सिकंद (Sandeep Sikand) ने बीते गुरूवार दिवाली पार्टी रखी. जिसमें टीवी के कई सेलेब्स ने शिरकत की.
वहीं संदीप का लुक बेहद लगा रहा उन्होंने इस खास मौके पर प्लेन ग्रीन कुर्ते पर रेशम की कढ़ाई शॉल कैरी की. पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी,धीरज धूपर, संभावना सेठ, मनीषा रानी और अन्य हस्तियां शामिल हुईं.
इस पार्टी में प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस पूजा गौर भी पहुंची.उन्होंने पैपराजी को पोज़ दिया. इसके अलावा विदाई फेम एक्ट्रेस अशिता धवन ब्लू कलर के आउटफिट में पहुंची. एक्ट्रेस के साथ उनके पति शैलेश गुलाबानी भी थे.
इस पार्टी में एक्टर रुसलान तलवार अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उनके अलावा अन्य कई टीवी सेलेब्स को पार्टी में स्पॉट किया गया.
ये भी देखें : Anushka Sharma पति Virat Kohli के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन