बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी एक बार फिर खतरों के खिलाड़ी 14 होस्ट करते मजर आएंगे. और हर बार से अलग इस बार कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई पर्दा नहीं रखा गया है.
शूट पर जाने से पहले इस बार सभी कटेस्टेंटस का नाम क्लियर कर दिया गया क्योंकि सभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए.
खतरों के खिलाड़ी 14' में टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, अभिषेक कुमार, करण वीर महेरा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, गशमीर महाजनी और शिल्पा शिंदे दिखाई देगें.
इस सभी कंटेस्टेंट्स को हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देखा गया है. हालांकि इस दौरान आसिम रियाज नजर नहीं आए. वहीं पैर में चोट के कारण समर्थ जुरैल ने शो से अपना नाम वापस लिया. जिसके चलते वह इस कॉन्फ्रेंस में भी नजर नहीं आए.