पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने इस साल अपने होम टाउन कश्मीर में ईद मनाने पहुंची थी, और अभी एक्ट्रेस वहां खूब इंजॉय कर रही हैं. हिना ने अपने इंस्टा अकॉउंट से कश्मीर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें सच में मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.
पहले बात करते हैं उन तस्वीरों को जिसमें एक्ट्रेस गोल्डन कुर्ता-पायजामा और पिंक दुपट्टे में नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत सूट में उनकी खूबसूरती देखने लायक है.एक्ट्रेस ने खुले बाल और कम मेकअप के साथ अपने लुक को सादगी से निखारा है. तस्वीरों के साथ हिना ने खास तरीके से फैंस को ईद की विशेज दी हैं. उन्होंने लिखा, 'कश्मीर की कली जन्नत ए कश्मीर में ईद सेलिब्रेट कर रही है. ईद मुबारक सभी को.'
वहीं दूसरी तस्वीरों में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही है और डल झील में नाव की सवारी कर रही हैं. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'कश्मीर, जहां पहाड़ आकाश को छूते हैं और झीलें आकाश को दर्शाती हैं..'
ये भी देखें : Anushka ने Virat के साथ जिम में मारा डांस पर चांस, फिर क्रिकेटर का हुआ ऐसा हाल