टीवी सीरियल और शो में फेम पाने वाले कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने असली चेहरे से नहीं, बल्कि मेकअप से औरत का रूप रखकर भी लोगों के दिलों में जगह बनाई.
शहीर शेख
शहीर शेख ने 'महाभारत' में बृहन्नला का किरदार अदा किया था. इस किरदार के लिए शहीर को साड़ी पहननी पड़ी थी. इस लुक ने धूम मचा दी थी.
सुमेध मुदगालकर
टीवी सीरियल 'राधाकृष्ण' के एक्टर सुमेध मुदगालकर ने शो में एक महिला बनकर अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया था.
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर के किरदार से तो लगभग सभी लोग वाकिफ होंगे. 'द कपिल शर्मा' शो में गुत्थी और रिंकी भाभी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
गौरव गेरा
गौरव गेरा ने 'मिसेज पम्मी प्यारेलाल' से खूब सुर्खियां बटोरी है. गौरव ने कई कॉमेडी शो में महिला के किरदार से लोगों का खूब प्यार बटोरा है.
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक अपने एक्टर के रूप से ज्यादा 'द कपिल शर्मा शो' के सपना के किरदार के लिए फेमस हुए है. फीमेल के रुप में उनकी एक्टिंग लोगों को हैरान कर देती है.
ये भी देखें: Hrithik Roshan को बर्थडे विश करने उनके घर पहुंचे फैंस, एक्टर ने हाथ हिलाकर किया फैंस का अभिवादन