'All Eyes On Rafah' कैम्पिंग में शामिल हुईं यह टीवी सेलेब्रिटीज, कहा - यह दिल दहला देने वाला है

Updated : May 29, 2024 16:17
|
Editorji News Desk

रविवार को रफाह फ़िलिस्तीनी कैंप पर हुए हमले में 45 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. इस हवाई हमले में ज्यादातर बच्चों और महिलाओं की जान गई है. इस हमले पर दुनिया भर के लोग इजराइल पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

इस बीच, हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू हो गया है, जिसका नाम 'ऑल आइज़ ऑन रफाह' रखा गया है. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग तक सभी रफाह के सपोर्ट  में आगे आए हैं और इजराइल पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

कई टीवी सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर 'ऑल आईज ऑन रफाह' शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आयशा खान से लेकर श्वेता तिवारी, हिना खान, जन्नत जुबैर, गौहर खान, पंखुड़ी अवस्थी ने पोस्ट शेयर कर फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है. इन टीवी सेलेब्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'All Eyes On Rafah' का पोस्ट शेयर किया है.

जहां हिना खान अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो को रिपोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा है, 'ये वे बच्चे थे जो उन टेंट में रहते थे जो कल रात आईओएफ हवाई हमलों से जल गए. वे सिर्फ संख्याएं नहीं हैं. पत्रकार दुआ तुआइमा का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं है कि कौन से लोग अभी भी जीवित हैं.' 

वहीं 'बिग बॉस 17' की आयशा खान ने रोते हुए कहा, 'हम सभी जानते हैं कि इस समय क्या चल रहा है. जहां एक तरफ हम अच्छी जिंदगी जी रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की हालत बेहद खराब है. लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला जा रहा है. इन सभी अपराधों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. दिशा परमार ने लिखा, 'यह दिल दहला देने वाला है, शब्दों से परे!! कोई इतना बुरा कैसे हो सकता है? 

इजराइल हमलों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने लिखा- 'ये दुख के सभी मापों से परे हैं! हमारी इंसानियत दांव पर है! दुख की बात है कि इतनी सारी आवाजें अनसुनी कर दी जा रही हैं और इस हिंसा के जहर पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, शर्म करो!' इसी के साथ श्वेता तिवारी, जन्नत जुबैर और भी टीवी के कई स्टार्स ने शेयर करके फ़िलिस्तीन को सपोर्ट किया है. 

ये भी देखें : 'Angaaron' Lyrical Video Out : दर्शकों को पर्दे के पीछे का मजेदार माहौल दिखाता है यह सॉन्ग
 

Rafah

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब