टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) की एक्ट्रेस अपर्णा कानेकर (Aparna Kanekar) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अपर्णा कानेकर के निधन से उनके परिवार समेत उनके कास्ट टीम ने दुःख जताया है. सीरियल में उन्होंने जानकी बा मोदी का किरदार निभाया था.
शो से जुड़ी एक्ट्रेस लवली सासन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है. इस फोटो में वह अपर्णा को किस करती नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मुझे पता चला कि मेरी बहुत बा का निधन हो गया है. मैं बा को अंदर और बाहर से जानती थी, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.'
इस शो में उन्होंने ज्योत्सना कर्रेकर को रिप्लेस किया था. अपर्णा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा अपर्णा ने शो की स्टार कास्ट के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. सभी को वह बहुत पसंद आया. इस शो के अलावा वह कई सीरियल्स में भी नजर आईं. अपर्णा लंबे समय से अभिनय की दुनिया में सक्रिय थीं.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 के घर से बाहर हुआ यह सदस्य, Neil Bhatt और Vicky Jain पर उठाए भाईजान ने कई सवाल