टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. जिनका नाम एक्ट्रेस ने जीवा और इधा उनकी बेटियां फिलहाल 4 महीने की हैं. रूबीना ने अभी तक अपनी बेटियों के चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है.
हाल ही में 'द सनी जी' शो में रुबीना ने अपने उस बुरे दौर को याद किया और बताया कि वो दौर उनके प्रेगनेंसी लिए कितना दर्दनाक था. रूबीना ने बताया कि एक्सीडेंट के वक्त उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट नहीं की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उनके पति अभिनव शुक्ला भी उनके साथ थे. हादसे के बाद रुबीना को सोनोग्राफी कराने में 3 घंटे लग गए. इन 3 घंटों के दौरान रुबिना सिर्फ रोती रहीं.
रुबीना ने कहा, 'वो तीन घंटे मुझे 3 साल के समान लग रहे थे. मुझे अपनी जान की चिंता नहीं थी. मुझे बस अपनी बेटियों की चिंता थी. उस वक्त मुझे पता चला कि किसी को खोने का डर क्या होता है.' बता दें कि रुबीना बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी हैं. इसके अलावा रुबीना को 'छोटी बहु' और 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' जैसे टीवी शो में देखा जा चुका हैं.
ये भी देखें : Vikrant Massey ने बेटे Vardaan के नाम का बनवाया टैटू, शेयर की एक्टर ने तस्वीर