बीते शविवार 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से एक और सदस्य की घर से छुट्टी हो गई. यह सदस्य कोई और नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड एंट्री पर आई मनस्वी ममगई (Manasvi Mamgai) हैं. जिन्हें जनता के मिले काम वोटों के चलते घर से बेघर होना पड़ा.
बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने अंकिता लोखंडे - विक्की जैन और नील भट्ट - ऐश्वर्या शर्मा के शो से पहले हुए कन्वर्सेशन पर बड़ा सवाल उठया. सलमान ने कहा, 'अक्सर मुझे नील और विक्की के बीच यह सुनने को मिलता है कि हमारी बात तो हुई थी ना? तो क्या आप लोगों ने पहले से समझौता कर लिया था कि हम लोगों को ऐसे गेम खेलना है.'
जिसके जवाब में विक्की ने खुलासा किया कि, 'मेरी और नील की शो में आने से पहले फ़ोन पर बात हुई थी लेकिन उस बातचीत में शो को लेकर कोई बात नहीं हुई थी.' विक्की और नील का कहना है कि हम दोनों ने सिर्फ एक दूसरे का हालचाल पूछा था क्योंकि हम दोनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे को जानते हैं.
हालांकि बात के दौरान ने विक्की ने नील को सिर्फ यह कहा था कि, 'मैंने सुना है कि तुम और ऐश्वर्या भी आ रहे हो जिसके बाद मैंने सिर्फ उन्हें बेस्ट ऑफ़ लक कहा था.' इसी बीच शो में ईशा मालवीय, समर्थ जुयाल और अभिषेक कुमार को जमकर फटकार लगी.
ये भी देखें : Housefull 5: फिल्म में होगी Nora Fatehi की एंट्री पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, स्टारकास्ट पर कही ये बात