फैशन क्वीन उर्फी जावेद (uorfi Javed) अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब फिर से उर्फी ने एक यूनीक ड्रेस पहन कर सबका ध्यान खींच लिया है. उर्फी का नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लाइट ब्लू और स्टोन ड्रेस में पोज देती नजर आई है.
इस ड्रेस को कुछ फैंस पसंद कर रहे हैं, तो कुछ नापसंद. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर भी अपने लुक को शेयर किया है. बता दें कि उनकी ड्रेस काफी अलग है.
उर्फी जावेद ने अपने टॉप के लिए किसी कपड़े का नहीं बल्कि स्टोंस का इस्तेमाल किया है. रंग-बिरंगे स्टोन से उन्होंने अपने ऊपर की बॉडी को कवर किया है. वहीं नीचे उन्होंने एक साटन का स्कर्ट पहना हुआ है.ड्रेस में स्टोन से ड्रेगन बने थे, जिसके कारण उनकी ड्रेस काफी अलग दिखाई दे रही है.
उर्फी जावेद इससे पहले प्लास्टिक, स्टील और रबड़ समेत कई तरह के ड्रेस ट्राई कर चुकीं औऱ खूब तारीफे बटोर चुकी हैं.
उर्फी की ड्रेस देखने में तो बड़ी अजीबो-गरीब है, लेकिन कुछ फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो इसका मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उर्फी को ट्रोलिंग करने वाले की संख्या ज्यादा है. लोग उन्हें फिर से ताने मार रहे हैं और कपड़े पहनने की नसीहत दे रहे हैं.