डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhla Jaa) सीजन 11 के साथ एक बार फिर टीवी पर तहलका मचाने आ रहा है. आने वाले सीजन को लेकर काफी चर्चा है, और बेहद मजेदार होने वाला है. लेकिन अब शो के होस्ट को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी मनीष पॉल शो को होस्ट करेंगे. लेकिन अब ताजा खबरों मुताबिक, शो को होस्ट करने के लिए तेजस्वी प्रकाश से संपर्क किया गया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस से मेकर्स भुगतान पर भी चर्चा कर रहे हैं.
शो के जजों की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी, मलायका अरोड़ा और फराह खान से संपर्क किया गया है. अब बात करें शो में कंटेस्टेंट की तो, इस बार शो में लिए शिवांगी जोशी, शोएब इब्राहिम, हिना खान सुम्बुल तौकीर खान, सुरभि चंदना, मनीषा रानी, उर्वशी ढोलकिया, शिव ठाकरे, डेज़ी शाह, फैसल शेख करुणा पांडे और अन्य हो सकते हैं.
ये भी देखें : 'Mission Raniganj' की असफलता पर छलका Akshay Kumar का दर्द, बोले- फिल्म नहीं चली तो मैं...