The Kapil Sharma Show Promo : कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में जयेश भाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) की कास्ट खट्ठा मीठा तड़का लगाती नजर आएगी . हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें रणवीर सिंह(Ranveer Singh) , दीपिका की वजह से कपिल की टांग खिचाई करते नजर आ रहे हैं.
रणवीर के साथ फिल्म की हीरोईन शालिनी पांडे भी पहुचीं जिनके साथ भी कपिल खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में रणवीर गुजराती में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.
प्रोमों में कृष्णा अभिषेक, रणवीर के सामने फिल्मकार संजय लीला भंसाली का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. उनकी बातें सुनकर रणवीर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट 'कॉफी विद करन' के 7वें सीजन में पहले गेस्ट?
रणवीर इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. रणवीरऔर शालिनी स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज होने वाली है.