Asit Kumarr Modi On Sexual Harassment Allegations: टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जेनिफर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है. और जेनिफर ने शो नहीं छोड़ा बल्कि उन्हें शो से बाहर निकाला गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक असित ने ये भी कहा कि हम इस पर लीगल एक्शन लेंगे.
असित कुमार मोदी पर शो में मिसेज सोढी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने ये आरोप लगाया था. इस पर रिएक्शन देते हुए असित ने कहा कि 'ये सिर्फ एक निराधार आरोप है और इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है. वह सिर्फ मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. यह मेरा वास्तविक रिएक्शन है और मैं बहाने बनाने या कुछ छिपाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. सभी जानते हैं कि मैं रियल लाइफ में कैसा हूं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मेरे डायरेक्टर और टीम ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था. हमारे पास सारे सबूत हैं और मैं यूं ही कुछ भी नहीं बोल रहा हूं. मेरा प्रोडक्शन आपको जल्द ही सारे सबूत और डॉक्यूमेंट्स भेज देगा.'
मेरे डायरेक्टर और टीम ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था. हमारे पास सारे सबूत हैं और मैं यूं ही कुछ भी नहीं बोल रहा हूं. मेरा प्रोडक्शन आपको जल्द ही सारे सबूत और डॉक्यूमेंट्स भेज देगा.'
ये भी देखें : 'TMKOC' : Jennifer Mistry Bansiwal ने निर्माता Asit Kumarr Modi पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप