राज अनादकट लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के रूप में घर-घर में फेमस हुए हैं. शो से कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने शो से क्यों अलविदा कह दिया. ऐसा क्यों किया इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में सालों बाद किया.
राज ने अपने व्लॉग में कहा, 'मैंने ये शो 5 साल तक किया और मैं 1000 से ज्यादा एपिसोड्स का हिस्सा रहा. सफर बेहद खूबसूरत रहा, लेकिन मैं और दूसरे किरदार को निभाना चाहता था'.
करियर में ग्रोथ करने के लिए मैंने शो छोड़ने और नए प्रोजेक्ट खोजने का फैसला किया. मुझे टप्पू के रूप में अपनाने और इतना प्यार देने के लिए मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूं. मैं जल्द ही एक नए किरदार के साथ वापस आऊंगा. साथ ही राज ने 'बिग बॉस का 2' बार ऑफर मिस होने का दुख जताया और अब बिग बॉस में जाने की इच्छा जताई.
राज ने व्लॉग में कहा, 'शो के साथ मुझे अपने अनुभव को एक शब्द में बयां करना हो तो मैं अद्भुत कहूंगा. मैंने शो से बहुत कुछ सीखा है और मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मेरे पास इसके साथ कई तरह की यादें हैं. मैंने शो के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप तब की थी, जब हम सिंगापुर गए थे. मैंने शो से बहुत कुछ कमाया है'
ये भी देखें: Salman Khan: फायरिंग के बाद दुबई पहुंचे भाईजान, बेली डांस कर रहे हैं एन्जॉय; वीडियो वायरल