'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. बात दें, 'तारक मेहता' में रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
जेनिफर ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. इसी के साथ जेनिफर ने भी शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि ई-टाइम्स के साथ की उनका लास्ट वर्किंग डे 6 मार्च था.
उन्होंने कहा, 'मुझे शो छोड़ना पड़ा क्योंकि सेट पर सोहिल रमानी और अन्य कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के हाथों मुझे अपमान का सामना करना पड़ा.' जेनिफर 'तारक मेहता' के सेट को 'पुरुष-रूढ़िवादी' जगह कहा और कहा, 'लास्ट डे 7 मार्च को होली और मेरी शादी की सालगिरह थी. मैंने पहले ही बता दिया था कि मुझे आधा दिन चाहिए क्योंकि मेरी बेटी उस दिन का इंतजार कर रही है. मैंने उन्हें ऑप्शन भी दिया कि बस मुझे दो घंटे का ब्रेक दे दो, मैं वापस आ जाउंगी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्होंने मेरे अलावा सभी के लिए एडजस्टमेंट किया,लेकिन उसी जगह मैं उनसे विनती करती रही लेकिन उन्होंने नहीं सुनी यह एक अत्यंत पुरुषवादी स्थान है, तभी मैंने जवाबी कार्रवाई की और सोहेल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे लगभग चार बार बाहर निकलने के लिए कहा, तभी क्रिएटिव पर्सन जतिन ने मेरी कार को रोकने की कोशिश की और यह सब सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड है.'
ये भी देखें : Saadat Hasan Manto: झूठी दुनिया के सच्चे अफसाना निगार थे मंटो, इस दौर को कहा था 'नाकाबिल-ए-बर्दाशत'