टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस बबीता जी(Babita Ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को लेकर खबर आ रही थी कि उन्होंने जेठालाल के बेटे 'टप्पू' (Tappu) यानी राज अंदकत (Raj Anadkat) ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस अफवाह पर राज और मुनमुन दोनों ने चुप्पी तोड़ दी है.
एक्टर राज ने अफवाह पर रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, हैलो, बस चीजों को स्पष्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर आप जो खबरे देख रहे हैं, वह झूठी और बिना आधार की हैं.
वहीं मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि सगाई की खबरें फेक है. पूरी तरह से झूठी है और ये अफवाह तेजी से फैल रही है.
दरअसल खबर ये वायरल हो रही थी कि राज और मुनमुन मुंबई से गुजरात के वड़ोदरा पहुंचे हैं और दोनों परिवार की मौजूदगी में दोनों ने सगाई कर ली है और ये खबर एक मीडिया हाउस ने उनके किसी करीबी सूत्र से पाई थी. फिलहाल दोनों के रिएक्शन के बाद ये खबर अब थम रही है.
ये भी देखें: Salman Khan ने फिल्म Laapataa Ladies की जमकर की तारीफ, Kiran Rao से पूछा ये सवाल