'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण (Guru Charan) के लापता होने की खबर के बाद टीवी जगत में खलबली मच गई है. पुलिस लगातार सोढ़ी उर्फ गुरुचरण को ढूंढने की कोशिश कर रही है.
वहीं शो में सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री भी यह सुनकर हैरान हैं कि गुरुचरण सिंह लापता हो गए हैं. जेनिफर ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, यह घटना चौंकाने वाली है और मैं बस उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि वह सुरक्षित और ठीक हों....मैं प्रार्थना करती हूं कि यह सिर्फ एक गलतफहमी थी और वह ठीक होकर वापस आएं.'
इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या शो छोड़ने के बाद वह गुरुचरण के संपर्क में थीं? इसके जवाब में जेनिफर ने कहा, मैं पिछले जून से उनके संपर्क में नहीं हूं. उसके बाद हमने एक दूसरे से बात भी नहीं की. बता दें कि गुरुचरण ने साल 2020 में सिटकॉम छोड़ दिया था, जबकि जेनिफर ने 2023 में शो को अलविदा कह दिया था.
अब उनकी दोस्त सोनी ने खुलासा किया है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सोढ़ी जल्द वापस आएंगे और उनके परिवार से लगातार संपर्क में हैं.
सोनी ने पिंकविला को बताया कि उन्होंने भी दिल्ली में गुरुचरण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ समय से गुरुचरण की तबियत ठीक नहीं थी और दिल्ली जाने से पहले उनका बीपी हाई था और कुछ टेस्ट भी करवाए थें. सोनी ने आगे कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह सचमुच ठीक हो जाएं और सुरक्षित घर लौट आएं.'
ये भी देखें : टीवी एक्ट्रेस Krishna Mukherjee ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मुझे मेरे मेकअप रूम में भी बंद ...