Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो इन दिनों अपने विवाद के लिए चर्चा में बना हुआ है. अब इस शो में बावरी (Bawri) का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने कई खुलासे किए है.
मोनिका ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सेट पर 'निगेटिव' माहौल रहता था. जब वे इस TMKOC शो में काम कर रही थीं, तब वे इतनी टॉर्चर हुई थीं कि उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे.
मोनिका ने आगे शो के मेकर्स पर पैसे के लिए एक्टर्स को धोखा देने और उनके कॉन्ट्रैक्ट में चीजों को क्लियर रूप से नहीं बताने का आरोप लगाया. मोनिका ने आगे कहा कि जब मेकर्स ने मेरे बारे में कहा, 'उसके पिता की मौत हो गई और हमने पैसे दे दिए. हमने उसकी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे दिए... तो इन शब्दों ने मुझे बहुत हर्ट किया था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर सभी के बर्ताव और कमेंट्स ने उन्हें इतना दुखी कर दिया कि वह शो के लिए काम करने की इच्छा खो बैठी और उसे छोड़ना चाहती थीं.
मोनिका ने ये भी कहा कि कई लोग वहां पैसे के लिए काम कर रहे है लेकिन पैसा स्वाभिमान से बढ़कर नहीं. बता दें कि बता दें कि मोनिका भदौरिया ने सिटकॉम में बावरी की भूमिका निभाई थी और कुछ सालों तक शो का हिस्सा रहीं थी. उन्होंने 2019 में को छोड़ दिया था. उनके बाहर निकलने के बाद, नवीना वाडेकर ने बावरी की भूमिका निभाने के लिए शो में एंट्री की थी.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan के हमशक्ल ने किया लोगों को ऐसा कंफ्यूज की हमशक्ल को मान बैठे किंग खान