पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के अपकिंग ट्रैक में एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा. वहीं लगभग चार साल के लंबे समय के बाद तोशु उर्फ आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra) ने शो छोड़ दिया.
आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो से बाहर निकलने की चौंकाने वाली खबर शेयर की. एक्टर ने निर्माताओं और शो का आभार व्यक्त करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया.
एक्टर ने लिखा, 'तोशु के रूप में लगभग 4 सालों की एक सुंदर जर्नी... एक व्यक्ति के रूप में मैं जो हूं उसके अपोज़िट कैरेक्टर ने इसे और ज्यादा चैलेंजिंग और मजेदार बना दिया है.' आशीष ने आगे लिखा, 'इस जर्नी के दौरान मुझे कुछ अद्भुत लोग मिले जो जीवन भर मेरे साथ रहेंगे... और मेरे दर्शकों के लिए मेरा दूसरा परिवार - मुझसे इतनी नफरत करने के लिए धन्यवाद कि मैं आपका प्यार महसूस कर सका और हमेशा मुझसे जुड़ा रह सका.'
हालांकि आशीष के फैंस उनके इस तरह से शो छोड़ने के लिए हैरान है लेकिन उनके दर्शक उन्हें जल्द किसी और शो में भी देखने के लिए तैयार हैं. वहीं आशीष के को-एक्टर्स ने उन्हें प्यार भरा अलविदा और नए सफर के लिए शुबकामनाएं दी हैं.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna अपने अगले प्रोजेक्ट में होंगी Salman Khan की हीरोइन, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट