जनता की मांग पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) स्टारर शो 'नागिन 6' (Naagin 6) को दो महीने का एक्सटेंशन मिला है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'नागिन 6' अप्रैल में ऑफ-एयर हो जाएगा. शो के निर्मताओं ने ने एक नया ट्रैक पेश करने की योजना बनाई है.
बता दें, शो की टीआरपी लगातार बनी हुई है उसके अलावा शो में शेषा (अदा खान) और विशाखा (अनीता हसनंदानी) को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एकता कपूर ने शो के ऑफ-एयर होने की अनाउसमेंट की थी, और नई नागिन लाने का हिंट दिया था.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: एक दूजे के हुए कियारा-सिद्धार्थ, जैसलमेर में हुई शादी
'नागिन 6' का प्रीमियर 12 फरवरी, 2022 से शुरू हुआ था. तब से यह शो सुपरहिट बना हुआ है. बिग बॉस 165 विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन अवतार में छाई रहीं. तेजस्वी 'कर्ण संगनी' और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं.