टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात की जानकारी उर्वशी के बेटे क्षितिज ने फैन्स को दी थी. एक्ट्रेस की सेहत को लेकर उनके फैंस काफी चिंतित थे. वहीं, अब एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है.
बता दें कि उर्वशी की गर्दन में ट्यूमर था. इस ट्यूमर के कारण ही एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्ट्रेस की गर्दन से ट्यूमर हटा दिया गया है और वह अब ठीक हैं। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है और अपने डॉक्टर के साथ-साथ अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक और लड़ाई जीत गई आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए आप सभी को धन्यवाद आखिरकार मैं घर जा रही हूं ..अभी ठीक होने में लंबा रास्ता तय करना है लेकिन घर हमेशा वहीं रहेगा जहां मेरा दिल है.'
बता दें कि उर्वशी हाल ही में रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि, कुछ हफ्तों के बाद एक्ट्रेस शो से बाहर हो गई. वहीं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद अब उर्वशी ठीक होकर घर लौट रही हैं.
ये भी देखें : Animal की सक्सेस पार्टी सजी कई दिग्गज सितारो से, Ranbir Kapoor ने फैमिली के साथ ली एंट्री