Tunisha Death Case: टीवी स्टार तुनिशा शर्मा का मौत के बाद अब एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखीं और एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान को सजा दिलाने की मांग की है.
ANI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस की मां वनिता ने कहा है कि एक्टर शीजान खान के किसी और महिला के साथ संबंध होने के कारण उनकी बेटी ने रिलेशनशिप तोड़ दिया था. शादी का वादा किया था. तुनिशा का यूज किया था. शीजान को सजा मिलनी चाहिए, शीजान को नहीं छोड़ना.
बता दें कि, इससे पहले भी तुनिशा की मां वनिता ने पुलिस को बयान दिया था, जिसमें उन्होंने तुनिशा को धोखा देने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही थी. साथ ही तुनिशा की मां ने बताया कि तुनिशा ने उनसे अपनी बात शेयर करते हुए कहा था कि अपनी जिंदगी में मुझे शीजान वापस चाहिए.
फिलहाल, दम घुटने से हुई मौत के बाद तुनिशा के केस में अब SIT जांच की मांग की गई है. तुनिशा के शव का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को किया जाएगा. 23 दिसंबर को तुनिशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
ये भी देखे: Sonam Kapoor का एयरपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस लुक, बेटे Vayu के लिए पैपराजी को दी हिदायत