एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां वनिता (Vanita), इन दिनों तुनिषा से संबंधित कुछ अहम जानकारियां शेयर कर रही है. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने बीते महीने 24 दिसंबर 2022 को 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Daastan-E-Kabul) शो के सेट पर आत्महत्या की थी. अब इस डेथ केस के आरोपी शीजान पर वनिता ने फिर आरोप लगाए हैं.
वनिता ने ANI से बात करते हुए बताया कि यह आत्महत्या या हत्या हो सकती है क्योकि शीजान उसे बहुत दूर वाले अस्पताल में ले गया था. सेट से 5 मिनट की दूरी पर भी अस्पताल थे, वो नजदीक वाले अस्पताल क्यों नहीं ले गया? तुनिषा सांस ले रही थी, उसे बचाया जा सकता था.
वहीं शीजान के परिवार द्वारा तुनिषा को पैसों से कंट्रोल करने वाले आरोपों का भी वनिता ने बीते दिन खंडन किया था. वनिता ने आजतक से बात करते हुए बताया था कि बेटी को 3 महीने में 3 लाख रुपये दिए थे. पता नहीं उसने क्या किया और वह शीजान के लिए दोस्तों से पैसे भी उधार लेती थी. इन दो महीने में बहुत बदल गई थी मेरी बेटी. साथ ही तुनिषा के प्यार भरे वॉइस मैसेज को भी वनिता ने शेयर किया था, जो तुनिषा ने अपनी मौत के दो दिन पहले अपनी मां को भेजा था.
ये भी देखें: Farhan Akhtar की दोस्ती पर बनी यह फ़िल्में, जो लोगों को सिखाती हैं दोस्ती निभाना