Tunisha Sharma Death Case : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत की असल वजह क्या है इसके पीछे की गुत्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस जुटी हुई है. ऐसे में एक मामले में और नए अपडेट सामने निकलकर आए हैं. तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान पुलिस की रिमांड में हैं.
इस बीच एक्टर की रिमांड कॉपी सामने आ गई है. रिमांड कॉपी के मुताबिक, 24 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में जाकर कुछ देर तक उससे बात की थी. इसके बाद शीजान सीन शूट करने के लिए अपने रूम से सेट की तरफ चला गया था.
इसके बाद तुनिषा भी उसके पीछे-पीछे गई थी और फिर वहां से लौटकर अपने मेकअप रूम में चली गई थी. ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है लेकिन जब शीजान से फुटेज के बारें में सवाल किया गया तो वह बातों को इधर-उधर घुमाता रहा. रिमांड कॉपी के मुताबिक, शीजान के मोबाइल से कई अहम चैट्स मिली जिसकी जांच में यह पता चल रहा है कि आरोपी और तुनिशा के बीच अफेयर था.
ये भी देखें : Prabhas ने अपनी लवलाइफ से जुड़े सवालों पर की बात, हल्की मुस्कान के साथ लिया Kriti Sanon का नाम
दोनों के ब्रेकअप के बाद उसने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था. तुनिशा बार-बार उसे मेसेज करती थी, लेकिन आरोपी उसका जवाब न देकर उसे अवॉयड करता था. रिमांड कॉपी के मुताबिक, शीजान ने अपने मोबाइल से काफी चैट्स डिलीट की है. कुछ चैट्स रिकवर की गई है. उसके मुताबिक आरोपी कई लड़कियों से बात करता था.