तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपों के आधार पर शुक्रवार को शीजान की हिरासत एक दिन बढ़ा दी गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया, 'टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत के मामले में वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.' बीते शनिवार को तुनिषा के मामा, शीजान के वकील और बहन फलक नाज को वसई कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani जैसलमेर पैलेस होटल में लेंगे सात फेरे, इस दिन होंगे फंक्शन
बाहर आने के बाद शीजान के वकील ने कहा, 'जमानत का समय है, हम फैसला करेंगे और फिर अदालत का रुख करेंगे. ' बता दें, तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं. जिसके बाद उनके को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था.