टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद इस डेथ केस में आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 9 जनवरी तक टाल दी गई है.
शीजान के वकील की ओर से वसई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्थगित कर दिया है. अब यह सुनवाई 9 जनवरी को होगी. सरकारी वकील ने बताया कि तुनिशा का परिवार अंतिम संस्कार के बाद से पूजा-पाठ के लिए चंडीगढ़ में है और उनके वकील हाई कोर्ट की सुनवाई में है. ऐसे में 13 जनवरी तक सुनवाई को टाल दिया जाए.
इसके जवाब में शीजान के वकील का कहना था कि जानबूझकर देरी की जा रही है. वहीं, कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका को स्थगित कर दिया और 9 जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी.
ये भी देखें: Rohit Shetty शूटिंग के दौरान हुए घायल, हाथ में आई चोट, अस्पताल में हुई सर्जरी