Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में, आरोपी शीज़ान खान (Sheezan Khan) को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने के कुछ देर बाद नई बातें सामने आईं. वालिव पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने से वक्त पहले तुनिषा ने 'आरोपी से बातचीत' की थी. पुलिस ने यह भी कहा है कि शीजान खान जांच में उनका सहयोग नहीं कर रहा है.
बुधवार को वालिव पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट किया, 'आरोपी शीजान खान पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. जांच में पता चला है कि मृतक ने फांसी से कुछ समय पहले आरोपी शीजान खान से बातचीत की थी.'
पुलिस के मुताबिक तुनिषा की मौत के दिन शीज़ान ने अपनी 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' से एक से डेढ़ घंटे तक चैट की थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि शीजान ने केवल एक लड़की के साथ अपनी चैट क्यों डिलीट की और यह भी जांच की जाएगी कि क्या वे तुनिषा की मौत के बाद जुड़े थे.
तुनिषा शनिवार 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अलीबाबा-दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गईं थी. एक दिन बाद, उनके एक्स बॉयफ्रेड और शो में को एक्टर शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले में अब तक वालीव पुलिस ने 18 लोगों के बयान लिए हैं.
ये भी देखें : Mani Ratnam की 'Ponniyin Selvan 2' अगले साल सिनेमाघरों में होगी रिलीज, देखिए दमदार टीजर