Tunisha Sharma Death: शनिवार 24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत का ऐलान करने वाले डॉक्टर ने खुलासा किया कि शीज़ान खान (Sheezan Khan) ने तुनिषा बचाने के लिए उनसे भीख मांगी. एक नए इंटरव्यू में वसई के F&B हॉस्पिटल के डॉ. हनी मित्तल ने कहा कि तुनिषा को शीनाज़ और कुछ अन्य लोग अस्पताल में लाए थे. उन्होंने कहा कि जब वह तुनिषा को लेकर आए और डॉक्टरों से उसे बचाने की गुहार लगाई तो वह गुस्से में था.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. हनी मित्तल ने कहा, 'शनिवार को लगभग 4.10 बजे, 3-4 लोग तुनिषा शर्मा के साथ अस्पताल पहुंचे. उनके को-एक्टर शीजान खान भी उनके साथ थे और उन्होंने मुझे किसी भी तरह तुनिषा को बचाने के लिए कहा. वह लगातार रो रहा था. लेकिन उसका शरीर ठंडा था और जब हमने उसकी आंखों की चांज की तो कोई हलचल नहीं थी.'
उन्होंने आगे कहा कि 'हमने कंफर्म करने के लिए ईसीजी भी की लेकिन हमने एक फ्लेट लाइन पाई और उसे मृत घोषित कर दिया. शारीरिक जांच के दौरान हमें उसकी गर्दन पर गहरा निशान भी मिला. किसी ने उसका गला घोंट दिया या उसने खुद को फांसी लगा ली.'
डॉक्टर ने आगे कहा कि वो 'वहां बैठ कर काफी देर रोता रहा लेकिन, तुनिषा को जब अस्पताल लाया गया तब उसकी मौत हो चुकी थी.'
इससे पहले मंगलवार को तुनिषा के अंतिम संस्कार के बाद एक वीडियो सामने आया. ये वीडियो खुदकुशी के बाद तुनिषा को अस्पताल ले का है. इस वीडियो में शीजान भी नजर आ रहे हैं. तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने शो 'अली बाबा' के मेकअप रूम में मृत पाई गईं थी. 27 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां तुनिषा को अंतिम विदाई देने आईं एक्ट्रेस की मां बेहोश हो गई थीं.
शीजान और तुनिषा ने अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम किया और कुछ वक्त तक डेट भी किया. दो हफ्ते पहले ही दोनों का ब्रेक अप हुआ था. तुनिषा की मां ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और वह 25 दिसंबर रविवार से पुलिस हिरासत में है.
ये भी देखें : Tunisha Sharma Death: सुसाइड के बाद तुनिषा का पहला Video Viral, अस्पताल ले गए एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान