Tunisha Sharma Death: जानी मानी TV एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस (suicide case) को लेकर एक बड़ी खबर है. तुनिशा की मौत के मामले में गिरफ्तार उनके को-एक्टर शीजान खान (Co-actor Sheezan Khan) को मुंबई की वसई कोर्ट (Mumbai's Vasai Court) ने 4 दिन की पुलिस हिरासत (police custody) में भेज दिया है. 28 दिसंबर तक शीजान खान पुलिस कस्टडी में रहेंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी. दरअसल तुनिशा शर्मा की मां के आरोप के बाद ही पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया था.
शीजान खान के वकील शरद राय (Advocate Sharad Rai) ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं. पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस और कोर्ट अपना काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Tunisha Death case: केस में इस एसोसिएशन ने Maharashtra सरकार से की SIT जांच की मांग