दिवगंत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के को-एक्टर चंदन के.आनंद (Chandan K Anand) ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, 'तुनिषा मुझसे बात करना चाहती थी, लेकिन समय नहीं मिला क्योंकि सेट पर कुछ न कुछ आ जाता हैं और फिर अगले दिन उसने ऐसा स्टेप ले लिया. पता नहीं क्या क्या बात करनी थी.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मुद्दा यह है कि एक्टर्स कभी-कभी काफी कमजोर पड़ जाते हैं क्योंकि हम भावनाएं तलाशते हैं, और शेयर करना बहुत जरूरी है. वह हस्ती-खेलती प्यारी बच्ची थी.' जहां पुलिस ने तुनिषा की मौत की जांच जारी रखी है, वहीं रिपोर्ट्स में तुनिषा के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कई बातें बताई गई. जिसपर एक्टर ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि वह डिप्रेस थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. मुझे बुरा लगता है जब लोग यह कहते हैं कि वो डिप्रेशन में थी. एक चीज ने उसे दुःख पहुंचाया, उसे बुरा लगा और बाकि की कहानी आगे वो ही जानेगी.'
चंदन ने कहा, 'यह हम सभी के लिए एक सबक बन गया है, कुछ सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के पीछे भाग रहे हैं, और कुछ लीड रोल्स के पीछे.' चंदन ने शो में तुनिषा के मामा की भूमिका निभाई थी. बता दें, तुनिषा 24 दिसंबर 2022 को अली बाबा के सेट पर मृत पाई गई थीं.
ये भी देखें : Dream Girl 2 Release Date: 'पूजा' ने की 'पठान' से बात, अपनी नॉटी अदाओं के साथ वापस आ रहे हैं आयुष्मान