एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 20 साल की तुनिषा शर्मा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस जुटी हुई है.
खबर आ रही है कि एप्पल कंपनी के अधिकारी आज वलीव थाने आए. जहां उन्होंने तुनिषा शर्मा का फोन अनलॉक किया और मोबाइल वलीव थाने को सौंपा दिया. इसके बाद मोबाइल की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को तुनिषा के मोबाइल से शीजान की मां और बहन के साथ चैट और कॉल मिली है और अब पुलिस बयान दर्ज़ करने के लिए शीज़ान परिवार को भी थाने बुलाएगी.
ये भी देखें: Tunisha Sharma की मां का दावा, ड्रग्स का सेवन करते थे Sheezan Khan