तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में एक्ट्रेस की मां और शीजान (Sheezan)के परिवार के बीच जंग जारी है. एक्ट्रेस की मां ने एक बार फिर बड़े आरोप लगाए है. एक्ट्रेस ने आजतक को 21 दिसंबर 2022 का अपनी बेटी के वॉइस मैसेज को सुनाया. जिसमें तुनिषा ने अपनी मां की पेट डॉग के साथ वाली फोटो देखकर कर मां के लिए प्यार भरा मैसेज भेजा था.
आजतक के मुताबिक, तुनिषा की मां वनिता शर्मा कहती हैं कि तीन महीने में मैंने तुनिशा को तीन लाख रुपये दिए थे. कहां खर्च किए पता नहीं. तुनिशा शीजान को नशे के लिए पैसे देती थी. उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी. मेरीउसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे. मेरी बेटी एकदम बदल गई थी.
वनिता शर्मा ने आजतक को बताया कि, वॉइस मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है, जब उन्होंने बेटी तुनिशा के पेट डॉग नॉडी को पहली बार अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं. उन्होंने इसके बदले मां को वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें वो बोल रही हैं- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं. आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी.'
वनिता आगे कहती हैं- 'तुनिशा में दो महीने से बदलाव हो रहे थे. वो घर में भी उर्दू बोलने लगी थी. उसने मुझे कहा था कि शीजान ने उसे शादी का वादा किया है. ब्रेकअप के बाद शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ने के बाद वो परेशान हो गई थी.'
वनिता के मुताबिक, बेटी तुनिशा शर्मा लेह लदाख की ट्रिप पर गई थीं. वहां से वापस आने के बाद उन्होंने मां को शीजान के बारे में बताया था कि शीजान उन्हें पसंद है. वनिता ने जवाब में बेटी से कहा था कि बेटा अपने शो पर ध्यान दो. शीजान की मां और बहनें तुनिशा को घर में रुकने ही नहीं देती थीं. वो उसको शूट के बाद बुला लेती थीं कि आजा तेरे लिए बिरयानी बनाई है. मुझे जो पसंद नहीं था वो ही उससे करवाया जाता था. मुझे पेट पसंद नहीं था वो कुत्ता घर ले आई थी.
ये भी देखें: Twinkle Khanna ने की बेटी Nitara संग ऑटो में की सवारी, एक्ट्रेस ने टीनऐज दिनों को किया याद