Tunisha Sharma Suicide Case Update: तुनिषा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) को लेकर तुनिषा के बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान (Sheezan Khan) से पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक शीजान से एक महिला अधिकारी ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप (breakup) को लेकर सवाल किये जिसके बाद शीजान खान रोने लगा. पुलिस अधिकारी की मानें तो पहले वो चुप रहता था, लेकिन सोमवार रात वो पूछताछ के दौरान रोने लगा. आपको बता दें कि 28 दिसंबर से शीजान पुलिस कस्टडी में है. पूछताछ के दौरान शीजान अपने रिश्ते को लेकर लगातार खुलासे कर रहा है, लेकिन उसके हाव भाव देख कर कुछ भी अंदाज लगाना मुश्किल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case Update: Sheezan Khan की बहन Falaq Naaz ने शेयर किया बयान
शीजान दो दिन से तुनिशा संग ब्रेकअप के पीछे अलग अलग कहानी बता रहा था. लेकिन जब इस केस में वालीव पुलिस स्टेशन की एक महिला अधिकारी ने पूछताछ शुरू की तो शीजान खान रोने लगा.