तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में गिरफ्तार शीजान खान (Sheezan Khan) से पूछताछ जारी है. ऐसे में मुंबई पुलिस का कहना है कि शीजान बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, वालीव पुलिस ने कहा कि उसने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है कि उसने तुनिषा से रिश्ता क्यों तोड़ा?
लेकिन शीजान ने पुलिस के सामने अपने बयान में इस बात से इंकार करते हुए कहा है कि 'उसने तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अलग अलग लड़कियों को डेट नहीं किया.' एक महिला अधिकारी के सामने पूछताछ के दौरान शीजान टूट गया और उसने कहा कि वो और तुनिषा रिलेशनशिप में थे और दो हफ्ते पहले उनका ब्रेकअप हो गया था.
ये भी देखें : Seema Sajdeh ने अपनी वायरल वीडियो पर की बात, जब यूजर्स ने कहा था- इतनी पीती ही क्यों हो जब चल नहीं पाती
तुनिषा और शीजान टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' में साथ काम किया था. तुनिषा 24 दिसंबर को सेट पर मृत पाई गई थीं.