Tunisha Sharma Suicide Case Update: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामले में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) के परिवार ने आधिकारिक बयान दिया है. शीजान की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इस गंभीर हालात में हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए.'
फलक ने आगे कहा- 'यह देखकर दुख होता है कि मीडिया के लोग लगातार हमें फोन कर रहे हैं और यहां तक कि हमारे अपार्टमेंट के नीचे खड़े हैं.' फलक ने आगे लिखा, 'हमें भारत के कानून पर पूरा भरोसा है और शीज़ान पूरी तरह से मुंबई पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. हम इस बारे में सही वक्त आने पर बात करेंगे.'
ये भी देखें : 'Pathaan' विवाद के बीच आई बड़ी खबर, अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदे फिल्म के राइट्स
तुनिशा, जो शीज़ान की को-एक्टर और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड थी. एक्ट्रेस बीते शनिवार को टीवी शो 'अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थी.