फिल्म और टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले (Film & TV actress Tunisha Sharma Suicide Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक तुनिषा किसी तरह की कोई डिप्रेशन (Depression) की दवा नहीं ले रही थी. हालांकि खुद तुनिषा ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन की बात स्वीकार की थी. लेकिन अब पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा सामने आया है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में कुल 9 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें कर्मचारी और सह-कलाकार शामिल हैं. बता दें कि तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को हर दिन की तरह शूटिंग के लिए गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर तीन बजे शीजान खान (Sheezan Khan) के कमरे में गई और करीब एक घंटे बाद वो फांसी पर लटकी मिली.
इसे भी पढ़ें: Tunisha Sharma Funeral: मुंबई के मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट पर आज होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार
इसके बाद तुनिषा का जेजे अस्पताल (JJ Hospital) में तुनिषा के शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराया गया. रिपोर्ट में तुनिषा की मौत 'गला घुटने से मौत' बताई गई है. बता दें कि मुंबई के मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट पर मंगलवार को तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार होगा.