Sheezan khan sister's Press conference: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. सोमवार को शीजान की बहनों फलक और शफक नाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शीजान के परिवार ने एक्टर पर लगे आरोपों को खारिज किया. उन्होंने दावा किया कि तुनिषा के अपने परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस दौरान शीजान के वकील ने कहा कि शीजान और तुनिषा जिंदगी में आगे बढ़ चुके थे, इस पूरे मामले से लव जिहाद का कोई लेना देना नहीं है.
शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि उनका तुनिषा के साथ बहन का रिश्ता था. जबरदस्ती हिजाब पहनाने के आरोप और दरगाह ले जाने की बात पर फलक नाज ने कहा कि तुनिषा ने उस दिन जो हिजाब पहना था, वह उनके शूट का हिस्सा था.
इससे पहले तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे और यह तक कहा था कि वह उनकी बेटी को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करता था.
ये भी देखें : Tunisha Sharma के मामले में एक और खुलासा, एक्ट्रेस की मां ने कहा- मेरी बेटी को शीजान ने मारा था थप्पड़