Tushar Kalia Wedding Photo: 'खतरों के खिलाड़ी' फेम कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने शादी कर ली है. अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन के साथ वो शादी के बंधन में बंधे. तुषार ने शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी.
फोटो में कपल शादी के जोड़े में एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. शादी की फोटो शेयर करते हुए तुषार ने कैप्शन में लिखा, 'ब्लेस्ड.' तुषार ने शादी की कई तस्वीरें और वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं.
तुषार कालिया ने इस खास मौके पर ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी. वहीं दुल्हन त्रिवेणी ने लाल रंग का जोड़ा पहना. हेवी ग्रीन डायमंड गोल्ड ज्वैलरी में त्रिवेणी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को खूब बाधाइयां दे रहे हैं. तुषार कालिया की बात करें तो वह 'झलक दिखला जा' के कई सीजन में बतौर कोरियोग्राफर नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 12' में देखा गया था.
तुषार कालिया की पत्नी त्रिवेणी फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. साथ ही वह वीडियो क्रिएटर भी हैं. असम की रहने वाली त्रिवेणी 'इंडियन ब्यूटी पेजेंट', 'मिस ग्लोइंग स्किन' और 'मिस एक्लेटिक' जैसे टाइटल का खिताब जीत चुकी हैं.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor, Alia Bhatt ने करीना कपूर-सैफ अली खान और पूरे कपूर परिवार के साथ हाउस पार्टी में दिया पोज