अपनी लीप को लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों चर्चा में है. चौथे जेनरेशन में पुराने स्टार्स की जगह नए कलाकार नजर आएंगे. शो में कायरव का किरदार निभाने वाले एक्टर अबीर सिंह भी अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.
उन्होंने आखिरी दिन शूटिंग की है. लेकिन अब एक्टर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में एक खुलासा किया है कि कुछ लोग उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का पति समझते थे और इसी कारण से उन्हें अपना नाम करण से अबीर करना पड़ा. एक्टर ने बताया कि उन्होंने आज से दस साल पहले टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली थी और तब एक्टर का असली नाम करण गोधवानी था.
एक्टर ने बताया कि उनके नाम को लेकर काफी कन्फ्यूजन था, क्योंकि इंडस्ट्री में करण नाम के कई एक्टर्स हैं, इसलिए जब कुछ लोग उन्हें फ़ोन करते थे तब पूछते थे क्या आप बिपाशा बासु के पति हैं?. इसलिए उन्हें नाम बदलने का फैसला लेना पड़ा.'
ये भी देखें : Athiya Shetty अपने पिता Suniel Shetty के साथ रेस्टोरेंट में हुई स्पॉट, Kriti समेत कई सितारे आए नजर