टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) हाल ही में एक साइबर धोखाधड़ी की घटना का शिकार हो गए. जब उनका क्रेडिट कार्ड हैक हो गया और उन्हें कुछ रुपये भी गंवाने पड़े. इस ठगी के अनुभव को शेयर करते हुए अर्जुन ने बताया कि जब वह जिम सेशन में बिजी थे तो उनके क्रेडिट कार्ड से कुछ अनऑथराइज्ड ट्रांसक्शन किए गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड उनके पास ही था और वह जिम में वर्कआउट कर रहे थें.
हालांकि एक ब्रेक के बाद उन्होंने अपना फोन चेक किया और हर एक मिनट के बाद उनके क्रेडिट कार्ड के स्वाइप होने के कई मैसेज आ रहे थे और लगातार ट्रांसक्शन हो रहे थे.' अर्जुन ने बताया कि उनकी पत्नी के पास भी एक सप्प्लिमेंट्री कार्ड है, इसलिए एक्टर ने अपनी पत्नी नेहा बिजलानी से पूछा और वह कार्ड भी उसके पास था,तो, यह साफ़ था कि डिटेल्स लीक हो गए थे, और हमें यह पता नहीं है कि यह कैसे हुआ.'
बिजलानी की सावधानी ने उन्हें बड़े धोखाधड़ी से बचा लिया, क्योंकि उन्होंने अपने बैंक से आए खतरनाक मैसेजों पर तुरंत कार्रवाई की और बिना किसी देरी के अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया, और यहां तक कि साइबर क्राइम सेल को घटना की सूचना भी दी. अर्जुन का कहना है कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10-12 लाख है. इस बीच साइबर अपराधियों ने सात से आठ बार ट्रांसक्शन किया जिसमें कुल मिलाकर 40 हजार तक ट्रांसक्शन हुआ.
ये भी देखें : Kartik और Karan Johar की नाराजगी हुई खत्म, 'चंदू चैम्पियन' का ट्रेलर देख करण ने बरसाया प्यार