टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने दिवगंत एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) के लिए एक भावुक नोट लिखा है. जिन्होंने अपने डेब्यू शो 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा' से दिवगंत एक्टर जूनियर मेहमूद के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
अब दिवगंत जूनियर महमूद के निधन से नकुल बेहद भावुक हो गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'मुझे याद है कि कैसे जूनियर महमूद साहब मुझे सेट पर आदि बाबा कहते थें और मैं उन्हें प्यार से जुनियर सर कहता था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वह हमेशा से मुझे प्रेरित करते थें और वह हमेशा दूसरे एक्टर्स के प्रति बेहद विचारशील थें. आपकी दयालुता, हमेशा चीयर्सफुल स्माइल और यादों के लिए धन्यवाद, जूनियर सर.'
बता दें, दिवगंत एक्टर जूनियर महमूद कैंसर के चौथे स्टेज पर थें. बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स उनसे मिलने पहुंचे थे और उनके अच्छे स्वास्थ के लिए प्रार्थना की थी.
ये भी देखें : Bobby Deol के बेटे भी करने वाले हैं फिल्मों में एंट्री, एक्टर ने कहा- उसे ट्रेनिंग और मेहनत की जरूरत...