टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल(Chhavi Mittal)की फाईनली ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) की सर्जरी(Surgery) हो गई हैं, 6 घंटे की सक्सेसफुल सर्जरी के बाद उन्होंनें अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें छवि काफी खुश नजर आ रहीं हैं.
सर्जरी के बाद छवि ने जीभ निकाले हुए फोटो शेयर की और लिखा, 'जब एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट ने मुझे आंख बंद करने के लिए कहा और कुछ अच्छा सोचने के लिए बोला, तो मैंने अपने एकदम हेल्दी और खूबसूरत ब्रेस्ट को देखा, और फिर मैं अंदर गई. दूसरी बात ये कि मुझे पता था कि मैं अब कैंसर फ्री होकर ही उठूंगी'.
कुछ दिनों पहले छवि ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हैं.
सर्जरी से एक दिन पहले छवि ने एक वीडियों भी शेयर किया था, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही थीं. इस वीडियों को देख फैंस और फ्रेंड्स ने शुभकामनाएं दी.