'बिग बॉस' ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) का आगाज हो चुका है शो में सभी कंटेस्टेंट घर में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं यूट्यूबर अरमान मालिक (Armaan Malik) ने अपनी दो पत्नियों कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ एंट्री ली है. अरमान अपनी दो पत्नियों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. जिसपर टीवी एक्टर्स ने अपना रिएक्शन दिया है.
'साथ निभाना साथिया' फेम गोपी बहु उर्फ़ देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान की शादी पर एक लंबा नोट लिखते हुए इसे मनोरंजन नहीं बल्कि गंदगी बताई है. देवोलीना ने अपने एक्स हैन्डल पर लिखा, 'क्या आपको लगता है कि यह मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि ये सिर्फ रील नहीं, रियल है. मुझे यह भी समझ नहीं आ रहा कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है? मुझे इसके बारे में सुनकर ही घिन आती है. कुल मिलाकर मेरा मतलब है, केवल 6/7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी वही हुआ..ये मेरी कल्पना से परे है.'
देवोलीना ने आगे लिखा, 'बिग बॉस, आपको क्या हो गया है? क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं आपको कि आपको पॉलीगमी (बहुविवाह) मनोरंजक लगता है? जब आपने ऐसे कंटेस्टेंट का इंट्रो करवाया तो आप क्या सोच रहे थे? इस शो को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोग देखते हैं.आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं? कि वे 2-3-4 शादियां कर सकते हैं? क्या सभी लोग एक साथ खुशी से रह सकते हैं? जाकर उन लोगों से पूछो जो हर दिन ऐसी घटनाओं से पीड़ित होते हैं, दुख में अपना जीवन जी रहे हैं.'
ये भी देखें : 250 करोड़ रुपये का कर्जे से परेशान Jackky Bhagnani, बेचा मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस