हाल ही में रिलीज हुईं मार्गोट रॉबी (Margot Robbie) और रयान गोसलिंग (Ryan Gosling) स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' (Barbie) को इंडिया में खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) ने अपनी 10 साल की बेटी को भी दिखाया लेकिन एक्ट्रेस इस फिल्म से बेहद निराश हैं.
जूही ने अपने इंस्टा हैंडल पर 4 पन्नों का एक नोट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया की फिल्म बच्चों के लिए इतनी बेकार है कि उन्हें 15 मिनट बाद फिल्म को बीच में ही छोड़ना पड़ा.
उन्होंने लिखा, 'आज मैं जो कुछ शेयर कर रही हूं उससे मेरे अपने बहुत से दर्शक खुश नहीं होंगे, आप में से कुछ लोगों को मुझ पर गुस्सा भी आ सकता है, लेकिन मैं इस नोट को एक चिंतित माता-पिता के रूप में 'बार्बी' के साथ शेयर कर रही हूं! और वहां मौजूद अन्य माता-पिता के लिए भी कि वह गलती न करें जो मैंने की और कृपया अपने बच्चे को फिल्म दिखाने ले जाने से पहले जांच लें, वह चुनाव आपका है!.'
हालांकि कुछ लोग जूही के इस नोट से सहमत नहीं हैं और उन्होंने फिल्म को दस मिनट के अंदर जज करने पर उन्हें ट्रोल किया है. अधिक यूजर्स का कहना है कि, 'किसी भी फिल्म को आप दस मिनट में जज नहीं कर सकते.' कुछ अन्य ने लिखा, 'आपको बार्बी की रेटिंग और रिव्यू पहले पढ़ना चाहिए था.'
क्या है जूही की शिकायत
दरअसल जूही का नोट के जरिए कहना है कि, 'मैं अपनी गलती स्वीकार करने से शुरुआत करती हूं, मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को 'बार्बी' फिल्म दिखाने ले गई, बिना इस तथ्य पर जांच किए कि यह एक "पीजी-13" (जिसमें 13 साल की उम्र से छोटे बच्चों के लिए कुछ सीन आपत्तिजनक हो सकते हैं) फिल्म थी. फिल्म में 10 मिनट, आपत्तिजनक लैंग्वेज और सीन थे. जिसे मुझे अपनी बेटी के साथ देखने के बाद थिएटर से बाहर आना पड़ा और मुझे इस फिल्म ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर मैंने अपने बच्चे को क्या दिखाया है?.
'जूही ने आगे लिखा, 'मेरी बेटी को इस फिल्म का इंतजार था लेकिन जो कुछ भी फिल्म में दिखाया गया मैं उससे हैरान और निराश हूं. मेरी जिंदगी में यह पहली फिल्म थी जिसे मुझे 10 से 15 में छोड़ना पड़ा.'
सिर्फ इतना ही नहीं जूही का कहना है कि उनका फिल्म को बीच में छोड़ना सही फैसला है क्योंकि मैं कहना चाहती हूं पेज-13 को छोड़िए फिल्म 'बार्बी' की भाषा और कंटेन्ट 13 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी नहीं है.'
ये भी देखें : Meghan Markle को मिला 'द बॉडीगार्ड' की सीक्वल फिल्म का ऑफर