TV एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)ने अपनी शादी को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन टीओआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि करिश्मा तन्ना अपनी शादी की रस्में दो तरह से निभाने जा रही हैं.
ये भी देखें:Bharti Singh ने खुद को बताया देश की पहली प्रेग्नेंट एंकर, कहा- इसे लेकर लोगों की सोच बदलूंगी
करिश्मा गुजराती हैं तो शादी की रस्में गुजराती और दक्षिण भारतीय स्टाइल में निभाई जाएंगी, क्योंकि वरुण एक दक्षिण भारतीय हैं. वरुण कर्नाटक के बेंगलुरू से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए करिश्मा तन्ना चाहती हैं कि वो अपने मंगेतर वरुण की साइड के रीति रिवाजों को भी अपनी शादी का हिस्सा बनाएं. रिपोर्ट में करिश्मा तन्ना की एक दोस्त के हवाले से लिखा गया है कि करिश्मा तन्ना पिछले कुछ समय से अपनी शादी के कपड़ों की प्लानिंग कर रही हैं.
करिश्मा तन्ना अपने होने वाले पति और ससुराल वालों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने एक कांजीवरम साड़ी ली है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई हो रखी है. इसके साथ ही अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल के गहने भी लिए हैं. वो इस साड़ी को अपनी विदाई के बाद पहनने वाली हैं, जब वह अपने नए घर में कदम रखेंगी.
डेढ़ साल पहले करिश्मा और वरुण की मुलाकात एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी. दोनों दोस्त बने और फिर एक दूसरे को डेट करने लगे. 12 नवंबर, 2021 में दोनों ने सगाई कर ली थी.