नागिन 3 और ये हैं मोहब्बतें से फेम पाने वाली टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शभ शगुन के सेट पर हुए बुरे अनुभव पर अपना दर्द बयां किया है.
कृष्णा ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से दर्द झेल रही हैं. अपनी पोस्ट पर निर्माता, कुंदन सिंह को टैग करते हुए, अभिनेत्री आरोप लगाया कि उन्हें प्रोडक्शन हाउस और निर्माता द्वारा बार-बार परेशान किया गया था.
कृष्णा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'प्रोड्यूस ने एक बार मुझे मेरे मेकअप रूम में भी बंद कर दिया था क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया क्योंकि वे मुझे मेरे काम के लिए पे भी नहीं कर रहे थे और साथ ही मैं अस्वस्थ थी, वे मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे जैसे कि वे इसे तोड़ देंगे. जब मैं मैं अपने कपड़े बदल रहा थी. उन्होंने आज तक 5 महीने तक मेरा भुगतान नहीं किया और यह वास्तव में एक बड़ी रकम है, मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल के ऑफिस भी गई लेकिन उन्होंने कभी मुझे एंटरटेन ही नहीं किया.'
कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह पिछले डेढ़ साल से काफी कुछ झेल रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि पहले उनमें इस मुद्दे पर बात करने की हिम्मत नहीं थी.
कृष्णा ने नोट में ये भी लिखा है कि इस बारे में लिखते समय उनके हाथ अभी भी कांप रहे थे, लेकिन उन्हें लिखना पड़ा. कृष्णा ने शेयर किया कि वह इस वजह से एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही हैं.
कृष्णा ने आगे लिखा है, ' हम अपनी भावनाओं को छिपाते हैं और सोशल मीडिया पर बेहतर पक्ष दिखाते हैं. लेकिन ये रियलिटी है. मेरा परिवार मुझसे ऐसा नहीं करने के लिए कह रहा था. पोस्ट करने के लिए क्योंकि वे अभी भी डरे हुए हैं अगर ये लोग आपको नुकसान पहुंचाएंगे तो क्या होगा? लेकिन मुझे क्यों डरना चाहिए? ये मेरा अधिकार है, और मुझे न्याय चाहिए.'
कृष्णा ने यह भी बताया कि उन्हें कई बार धमकी दी गई, जिससे वह डर गईं और टूट गईंय. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर सका.
अब कृष्णा की पोस्ट से लोगों ने सामने आकर उनका सपोर्ट करना शुरु कर दिया है और साथ ही धैर्य रखकर न्याय लेने की बात कहीं.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan: अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने पहुंचे किंग खान, बेटे अबराम का क्यूट मोमेंट आया सामने